नैनीताल ।हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप
जो 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक किच्छा में खेली गई।
इस चैंपियनशिप में कुमाऊं और नेपाल की कुल 40 टीमों ने भाग लिया जिसमें अधिकांश टीमें सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की थी ।
छात्रों की 30 टीमों और छात्राओं की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया ।
छात्रों का फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और किड्स पैराडाइज दिनेशपुर की टीम के मध्य हुआ । जिसमें भारतीय सहित सैनिक विद्यालय नैनीताल ने एक तरफा मुकाबले में किडस पैराडाइज दिनेशपुर की टीम को 1 के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर हिमालय फुटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा किया । जिसमें पुरुष्कार स्वरूप 31 हजार रुपये नकद व चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई ।
मुख्य अतिथि विधायक तिलक राज बेहड़,
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर दीपक रस्तोगी,
प्रधानाचार्य राजेश शर्मा,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता,
आयोजन समिति के जितेंद्र चंदोला, कोच गोविंद सिंह बोरा एवं शहर के सैकड़ो गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे ।