नैनीताल ।नैनी झील में गुरुवार की सुबह मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त हो गई है । कमला गिरी (38)पत्नी नरेश गिरी नाम की यह महिला तल्लीताल में कृष्णापुर निवासी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह महिला बुधवार की शाम घर से अचानक लापता हो गई थी । जिसकी लाश आज सुबह मल्लीताल थाना क्षेत्रान्तर्गत नयना देवी मंदिर के पास मिली थी । मृतका के पति रतन गिरी के अनुसार वह इन दिनों मानसिक रूप से परेशान रह रही थी ।उनके तीन पुत्रियां हैं । एक पुत्री नेहा गिरी जो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल में दसवीं की छात्रा है, योग दिवस पर प्रधानमंत्री कार्यालय के बुलावे पर योग के लिये दिल्ली गई थी । नरेश गिरी संविदा पर हाईकोर्ट में माली का काम करते हैं । वे कृष्णा पुर में सरवर खान के मकान में किराए में रहते हैं ।