नैनीताल । नैनी झील से बरामद अज्ञात शव
की काफी खोजबीन के बाद आखिरकार की देर शाम को
शिनाख्त कर ली गयी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अल्मोड़ा जिले के
मेहरागांव दन्या निवासी ललित सिंह का है जो कि नैनीताल शहर में होटल गाईड
का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है
उनके आने के बाद भी अन्य जानकारियां पुलिस हासिल करेगी।
बता दें कि नैनी झील में रविवार की दोपहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था । पुलिस ने शव को झील से निकालकर उसका पंचायतनामा भरकर मोर्चरी में रख दिया था ।
मल्लीताल स्थित जूम लैंड के समीप पैडल बोट स्टैंड पर एक अज्ञात युवक का शव नैनी झील में उतरता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को निकालने की कोशिश की किन्तु लाश पानी में और अधिक अंदर चली गई।
जिसके बाद पुलिस ने फायर के जवानों को कांटे के साथ घटनास्थल पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड के जवान नैनी झील में कांटे डाल कर उसकी खोजबीन कर बड़ी मुश्किल से करीब 2 बजे कांटे में शव फंस गया। शव काफी पुराना है उसमें से बदबू आ रही थी ।