नैनीताल। मेट्रोपोल परिसर से अतिक्रमण हटाने के प्रशासन के आदेश पर रोक लगाने सम्बन्धी याचिका हाईकोर्ट से खारिज होने के तुरंत बाद कब्जेदारों ने रोते बिलखते अपने आवास खाली करने शुरू कर दिए हैं । यहां वर्षों की गाड़ी कमाई को बर्बाद होते देख महिलाएं व बच्चे फुट फुट कर रो रहे थे और सरकार को कोस रहे थे । प्रशासन ने अवैध कब्जे कल सुबह तक खाली करने को कहा गया है । प्रशासन ने प्रभावित लोगों को रेन बसेरा में रहने की अनुमति भी दी है ।
    प्रशासन ने शत्रु सम्पत्ति में अवैध रूप से रह रहे लोगों से कब्जा खाली करने के आदेश के बाद बीते मंगलवार को बिजली के 134 व पानी के 51 कनेक्शन काट दिए थे। जिसके बाद लगातार मुनादी कर लोगों को आखिर 19 जुलाई तक घर खाली करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ये लोग सिविल कोर्ट व हाईकोर्ट गए । लेकिन उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली । हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के तुरंत बाद आज दोपहर बाद लोग अपने घरों को स्वयं तोड़ने लगे और जरूरत के सामान को पिकप व अन्य वाहनों में भरकर ले जाने लगे । इनमें से कई लोग अपने पैतृक स्थान रामपुर,मुरादाबाद,स्वार, दढ़ियाल जाने की बात कर रहे थे । जबकि कुछ लोगों ने यहीं किराए में कमरा लिया है और कुछ लोगों के दूसरे मोहल्ले में भी घर हैं । यहां से जा रहे कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें नैनीताल में किराए को कमरा भी नहीं मिल रहा है ।
    दूसरी ओर प्रशासन ने कल 22 जुलाई से अवैध कब्जे हटाने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है । जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र को अलग अलग सेक्टरों में बांटा है। जिनका प्रभारी अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी व शिवचरण द्विवेदी को बनाया है । साथ ही इस क्षेत्र में धारा 144 लागू की है । यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । अतिक्रमण हटाने के लिये जे सी बी मशीनें मंगा ली गई हैं । पुलिस ने मेट्रोपोल होटल से जाने वाले मार्ग में 22 जुलाई से यातायात प्रतिबंधित किया हुआ है ।
जहां शुक्रवार सुबह से ही  जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे । जिनमें
एसडीएम राहुल साह, , एसडीएम योगेश मेहरा, गौरव चटवाल, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, एस पी यातायात, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार मनीषा मारकाना, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी व इओ आलोक उनियाल आदि शामिल थे।
  फिलहाल कब्जेदारों द्वारा स्वयं कब्जा खाली करने व स्वयं अतिक्रमण हटाने से प्रशासन ने राहत महसूस की है । जिससे प्रशासन व अतिक्रमणकारियों में टकराव की आशंका कम हुई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page