नैनीताल । सिविल जज नैनीताल सविता चमोली के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने तल्लीताल जु रोड केंट स्थित रोज माउंट स्थित भवन जिस पर संतोष खरे ने अवैध कब्जा किया था को खाली कराकर उसके असली मालिक राजन विनायक पुत्र धर्मवीर के केयर टेकर को सौंपा गया । राजन विनायक ने अपने घर को कब्जेदार से छुड़ाने के लिये 2017 में सिविल कोर्ट में वाद दायर किया था । 3 मार्च 2022 को कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय देते हुए इस घर को खाली कराने के लिये अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था । सोमवार को कोर्ट के निर्देश पर कोर्ट कमिश्नर श्री त्रिपाठी तल्लीताल थाने के चीता प्रभारी कांस्टेबल श्री राणा के साथ कब्जेदार से घर खाली कराने पहुंचे । लेकिन वहां कब्जेदार नहीं था । जिसके बाद कोर्ट कमिश्नर की देखरेख में घर खाली कर उसे उसके वास्तविक मालिक के केयर टेकर को सौंप दिया गया । कोर्ट कमिश्नर ने घर में पड़े सामान की सूची बनाकर उसे बाहर करवाया । मकान मालिक वर्तमान में पॉपुलर कम्पाउंड मल्लीताल में रहते हैं । जबकि कब्जेदार संतोष खरे कई देशों में भारत के उच्चायुक्त रह चुके हैं ।