नैनीताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद शाखा नैनीताल की बैठक सोमवार को बीआरसी महरागांव (भीमताल) में हुई जिसमें विकास खण्डों में शीघ्र ही चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास खंड सदस्यता सूची को अपने विकास खंडों के आम शिक्षकों के अवलोकनार्थ ब्लॉक ऑफि स, सीआरसी ऑफि स एवं विकास खंडों के ग्रुप में प्रसारित और प्रसारित कर दें ताकि शिक्षक को कोई आपत्ति हो तो उसको प्राप्त करते हुए उसका निराकरण कर शीघ्र ही सूची जनपद से अनुमोदित कर ली जाए ताकि यथा समय ब्लॉकों से चुनाव प्रारंभ करते हुए जनपद के चुनाव संपन्न कराये जा सकेंगे। बताते चलें कि बिगत दो वर्षों से संगठन के चुनाव लंबित हैं। प्रांतीय सदस्य समिति के निर्देश के अनुसार 16 अगस्त तक अनिवार्य रूप से सभी विकासखंडों को सदस्यता पूर्ण करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके थे और सभी विकास खंडों द्वारा सदस्यता का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष नंद राम, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, हरिश्चंद्र आर्य, इंद्र सिंह रावत, बंशीधर कांडपाल, नवीन चंद्र, कमल कुमार गिनती, पूरन चंद्र पंत,मदन सिंह वर्तवाल, दीपक राठौड़, नूर मोहम्मद,प्रकाश चंद्र, मनोज मोहन कश्मीरा,त्रिलोकी नाथ, सुरेश जोशी,कैलाश चंद्र पंत, प्रकाश चंद तिवारी, मोहम्मद तारीख,हेमंत कुमार पांडे, जगमोहन सिंह पडियार, बहादुर सिंह रावत,जीवन सिंह वोरा, अमिता क्वीरा, उषा देवी ,सतीश नैनवाल, शाहिद समेत विभिन्न विकास खंडों के पदाधिकारी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।