*तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अपराधिक गतिविधियों के मास्टरमाइंड शंकर राम को तल्लीताल थाना पुलिस ने इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर चोरी के अपराध में किया गिरफ्तार ।

*प्रेस नोट*

कल दिनांक 23.3.2023 को वादी श्री पुष्कर सिंह नेगी, पुत्र श्री गोपाल सिंह नेगी, निवासी वल्दियाखान थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल में शिकायत दर्ज कराई गई कि एरीज बैंड स्थित उसकी दुकान में से कमर्शियल गैस सिलेंडर विगत दिनांक 20.3.23 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।
जैसी आधार पर थाना तल्लीताल में f.i.r no.17/2023, धारा 457/380 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसआई सोनू बाफिला के सुपुर्द की गई।

ALSO READ:  नैनीताल जिले की एक महिला दरोगा को हाईकोर्ट ने भेजा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का नोटिस ।

➡️ उक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु सीओ सिटी नैनीताल महोदया के पर्यवेक्षण एवं श्री रोहताश सिंह सागर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना के संबंध में ठोस पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना के आधार पर उक्त चोरी की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त शंकर राम, पुत्र श्री बाली राम, निवासी किरलानी कंपाउंड शेरवुड कॉलेज के पास थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 39 वर्ष को चोरी किए गए कमर्शियल सिलेंडर के साथ आज दिनांक 24 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UA 04 D 8646 (अल्टो) वाहन को भी पुलिस कब्जे में लिया गया। अभियोग में साक्ष्यों के आधार पर धारा 411आईपीसी की वृद्धि कर अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*बरामद माल*
एक कमर्शियल गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त वाहन ua 04D 8646 Alto कार।

ALSO READ:  हाईकोर्ट अधिवक्ता लिपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित । ललित मोहन जोशी अध्यक्ष व करन कुमार महासचिव बने ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
F.i.r.no. – 15/15 धारा 379/411 आईपीसी थाना तल्लीताल
2 ,F.i.r.no.46/20 धारा 354/452/506आईपीसी व धारा 7/8पोक्सो अधिनियम थाना तल्लीताल

*गिरफ्तारी टीम में*
1 उपनिरीक्षक सोनू बाफिला
2 हेड कांस्टेबल शिवराज राणा
3 आरक्षी अमित कुमार
4 आरक्षी राजेंद्र मेहरा
5 आरक्षी चनी राम आर्य

*मीडिया सेल*
*जनपद नैनीताल।*

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page