नैनीताल । डी एस ए ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 76वें एच एन पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस डे चिल्ड्रेन फुटबॉल का फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व सनवाल स्कूल के बीच खेला गया । जिसमें सैनिक स्कूल ने जीत दर्ज की ।
दर्शकों से खचाखच भरे डी एस ए स्टेडियम में जोश खरोश के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत तक दर्शक फील्ड में जमा रहे । साथ ही दोनों विद्यालयों के बच्चे भी अपनी टीमों का उत्साह वर्धन करने फील्ड में मौजूद थे । इस मुकाबले के शुरू में ही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने गोल कर बढ़त बना ली थी । जिसके बाद सनवाल स्कूल ने गोल करने के भरसक प्रयास किये लेकिन वह नाकाम रही । अंततः सैनिक स्कूल 1-0 से खिताब जीतने में सफल रही । सैनिक स्कूल पिछले सालों से यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतते आया है और उसने अपना वर्चस्व कायम रखा है ।
पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के सी ई ओ डॉ. दीपक पन्त थे । इस मौके पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट , जगदीश लोहनी, लक्ष्मण दास, मोहित लाल साह,बीएस मेहता ,धर्मेंद्र शर्मा,प्रो.ललित तिवारी, शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी,भूपाल नयाल, अजय मोहन ,रितेश साह ,विनोद साह, शैलेंद्र चौधरी, रोहित जोशी, कमलेश पांडे, विश्व केतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। रेफरी देवेंद्र बोरा, भास्कर ,अपूर्व बिष्ट व चारू रहे ।