नैनीताल । अमूमन देखा जाता है कि आम चुनाव के बाद महंगाई बढ़ने लगती है । यह महंगाई जरूरी चीजों में बढ़ती है । जनसामान्य इस समय महंगाई बढ़ने की संभावना से पहले से ही तैयार भी रहता है । इस साल महंगाई बढ़ाने की शुरुआत आँचल ने की है । राज्य की प्रमुख दुग्ध उत्पाद कम्पनी आँचल ने फिलहाल स्टेंडर्ड व क्रीम वाले दूध की कीमत 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाई है । दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार अब स्टेंडर्ड दूध 48 रुपये जे बजाय 50 रुपये व क्रीम वाला दूध 58 के बजाय 60 रुपये में मिलेगा । मुकेश बोरा के अनुसार बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिये यह कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं ।