नैनीताल । कुमाऊं में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत की खबर है । जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है । जानकारी के अनुसार डीडीहाट में विस चुनाव से एक दिन पूर्व बेरहमी से पिटाई के बाद घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि विपक्षी दल के लोगों ने पार्टी के बहाने उसे घर से बुलाया। जहां मतदान को लेकर आपस में विवाद हुआ और इस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। पत्थरों से उसके सिर पर वार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बरेली ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को पिथौरागढ़ लाकर उसका पंचानामे के बाद पीएम किया गया । परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ राजस्व विभाग ने मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी ।
राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डीडीहाट के चौबाटी क्षेत्र में तल्ली भैस्यूड़ी गांव में विस चुनाव से एक दिन पूर्व 13 फरवरी को स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता रामी राम (44) को कुछ लोगों ने पार्टी के बहाने घर से बाहर बुलाया। इसी बीच उनका युवक से मतदान को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने युवक पर पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों से युवक को उपचार के लिए बरेली स्थित एक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। बुधवार देर रात मृतक का शव पिथौरागढ़ पहुंचा । उधर डीडीहाट में कांग्रेसियों ने प्रदीप पाल के नेतृत्व में तहसील के घेराव कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की ।