नैनीताल । कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लीलाधर व्यास ने शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा
परिषद के तत्वावधान में संचालित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं
के कई मूल्यांकन केंद्रो का बारिकी से निरीक्षण किया।
अपर शिक्षा निदेशक व्यास ने सबसे पहले राजकीय इंटर कालेज रामनगर स्थित
मूल्यांकन केंद्र परीक्षकों से मूल्यांकन कार्य को लगन व
निष्ठा से संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में
नैनीताल जिले के जीजीआईसी हल्द्वानी,एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी तथा जीआईसी रामनगर में हाईस्कूल व
इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य
किया जा रहा है। बताया कि 25 अप्रैल (सोमवार) से शुरु हुआ मूल्यांकन
कार्य 9 मई (सोमवार) तक पूरा होना है। बताया कि रामनगर स्थित मूल्यांकन
केंद्र में अनुमानित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका
है।
अपर निदेशक व्यास ने निरीक्षण के दौरान ही कोठार कक्ष का भी निरीक्षण
किया।इस मौके पर मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक जय प्रकाश नारायण सिंह,
पर्यवेक्षक एस.पी.भारती,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मनोज
पांडे, कृष्ण पाल,डा.पंकज जैन, कैलाश रौतेला तथा अजय आदि शामिल थे ।