नैनीताल । राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट के बालक वर्ग में सेंट जोजफ व बालिका वर्ग में सेंट मैरी कान्वेंट की टीम विजेता रही । जबकि बालिका वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज व बालक वर्ग में रा इ का नैनीताल की टीमें उप विजेता रही । विजेता टीमों व ख़िलाड़ियों को हाईकोर्ट के मुख्य स्थायी अधिवक्ता चन्द्रशेखर रावत ने पुरुष्कार वितरित किये ।
राजभवन गोल्फ ग्राउंड में खेले गए इस टूर्नामेंट को कई श्रेणियों में खेला गया । प्रतियोगिता में ब्वायज पूटिंग में शेरवुड कॉलेज के ब्योम बमल विजेता व सेंट जोजफ कॉलेज के अलव्य रावत उप विजेता रहे । गर्ल्स कैटेगरी में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की श्रेया भोटिया विजेता व सेंट मैरी कान्वेंट की निकुंज अग्रवाल उप विजेता रहे ।
अंडर-8 आयु वर्ग में मयंक ढींगरा उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे । उदयीमान खिलाड़ियों में एम एल साह बाल विद्या मन्दिर की यशस्वी, ब्वॉयज वर्ग में शेरवुड कॉलेज के रुबीन बजाज, अधिकतम पार्स विनर सेंट जोजफ के करन सिंह, अधिकतम वर्डीज विनर विनय पांडे भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रहे ।
गर्ल्स कैटेगरी के 12 वर्ष आयु वर्ग में सेंट मैरी की प्रज्ञा जोशी विजेता, एम एल साह बाल विद्या मंदिर की एकता उप विजेता, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में ऑल सेंट्स कॉलेज की अमेरा बजाज विजेता,सेंट मैरी की रितिका आर्य उप विजेता,15 से 17 वर्ग में सेंट मैरी की गर्विता चौहान विजेता,ऑल सेंट्स कॉलेज के पंखुड़ी वर्मा उप विजेता रही ।
ब्वायज वर्ग में अंडर-12 आयु वर्ग में सेंट जोजफ कॉलेज के करन सिंह विजेता,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विजय पांडे उप विजेता रहे ।12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में राम बंसल सेंट जोजफ कॉलेज विजेता व राजकीय इंटर कॉलेज के भरत सिंह उप विजेता रहे ।
पुरुष्कार वितरण समारोह में राजभवन गोल्फ क्लब के सचिव कर्नल एच सी साह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यालयों के क्रीड़ा शिक्षक आदि मौजूद थे ।