नैनीताल । ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ज्यूडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से डी एस ए ग्राउंड में शुरू हो गई है । इस प्रतियोगिता का उदघाटन मैच ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल व हाईकोर्ट बार ने जीते ।

       शनिवार सुबह प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी एस रावत ने किया । उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी ।  मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी एस रावत के डी एस ए ग्राउंड पहुंचने पर ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष एच एस जीना,सचिव जे के लखेड़ा ने स्वागत किया । उनके साथ अधिवक्ता विवेक, संजय पंत भी थे ।
    इधर शनिवार को प्रतियोगिता का पहला मैच ए जी एंड हाईकोर्ट ऑफिशियल व वन विभाग के बीच खेला गया । जिसमें वन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 82 रन बनाए । यह लक्ष्य ए जी एन्ड हाईकोर्ट ऑफिशियल ने 14 वें ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
     दूसरा मुकाबला हाईकोर्ट बार व एडमिन इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें हाईकोर्ट बार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाए । जबाव में एडमिन इलेवन की टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी ।
    इन मैचों के अंपायर मोहित बिष्ट,सचिन कन्नौजिया,मोहित रौतेला थे । स्कोरर प्रवीण बिष्ट,गोपाल गैड़ा थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page