नैनीताल । लेकसिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से सेंट्रल होटल में महिला होली समारोह का भव्य आयोजन किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे हंस कल्चरल सेंटर कोटद्वार से आए उत्तराखंड प्रभारी प्रमेन्द्र बिष्ट तथा अल्मोड़ा से आयी लोक गायिका लता पांडे को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
होली समारोह की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को समिति की अध्यक्ष रानी शाह एवं सचिव दीपिका द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्कृति एवं साहित्य को समर्पित नैनीताल शहर की पांच महिलाओं शिक्षिका लता रावत सहित गीता डालाकोटी, दया पांडे, नीता किष्वान, खष्ठी बिष्ट को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

ALSO READ:  आदेश-: एक दिन बढ़ाई गई नन्दादेवी मेले की समयावधि । कल 17 सितम्बर को भी लगी रहेंगी दुकानें ।

समारोह के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से हंस फाउंडेशन के सहयोग से पांच महिलाओं में लीला बिष्ट, महर खुर्शीद, शकुंतला बिष्ट, पुष्पा रावत एवं जमुना बिष्ट को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।
साथ ही बुजुर्गों को छड़ी एवं कान की मशीन वितरित की गईं।

होली महोत्सव में महिलाओं ने होली गायन के साथ ही झूमकर ठुमके लगाये।
होली महोत्सव को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष रानी शाह, सचिव दीपिका बिनवाल, उपाध्यक्ष प्रेमा अधिकारी, होली समारोह कार्यक्रम की संयोजक अमिता शाह, सह संयोजक दीपा पांडे, विनीता पांडे, जीवंती भट्ट सहित गीता शाह, सोनू शाह, हेमा भट्ट, रेखा जोशी, कविता त्रिपाठी, आशा पांडे, संगीता श्रीवास्तव, दीपा राउतेला, टूषी शाह, आभा शाह, कंचन जोशी, लीला राज, पल्लवी गहतोड़ी, मधुमीता, आभा शाह गुड्डन आदि सदस्यों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन साँस्कृतिक सचिव प्रगति जैन एवं दीपा पांडे द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page