नैनीताल । राज्यसभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी ने शुक्रवार को स्व० चमनलाल बजाज की स्मृति में लेक सिटी वैलफेयर क्लब के तत्वाधान में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित की। राज्य सभा सांसद ने विद्यालय को सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की ।
विद्यालय में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी का छात्र छात्राओं का छोलिया नृतकों, मशकबीन, ढोल-नगाड़े की धुन पर जोरदार स्वागत किया गया ।
इसके बाद विद्यालय प्रांगण में एन०सी०सी० कैडिटों ने शानदार परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसके बाद आचार्य नरेन्द्र देव हॉल में मुख्य अतिथि डॉ० कल्पना सैनी का पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शान्ति मेहरा, प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, समाजसेवी व होटल व्यावसायी आलोक साह, मोहनलाल साह बालिका विद्यामंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह, समाजसेवी गीता साह, लेक सिटी वैलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढूंडियाल, सचिव दीपा पाण्डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। जबकि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रबन्धक ज्योति प्रकाश ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति व समस्याओं पर प्रकाश डाला। लेक
सिटी वैलफेयर क्लब की सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मुख्य अतिथि डॉ० कल्पना सैनी ने अपने सम्बोधन में शहीद सैनिकों की स्मृति में बने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों को अच्छी शिक्षा, खेल, संस्कृति अनुशासन आदि की शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास करने में अपना योगदान दे रहा है । उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक व सभी शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी और अपनी सांसद निधि से विद्यालय में शिक्षक कक्ष/बास्केटबॉल निर्माण हेतु 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि डॉ० कल्पना सैनी ने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने बाले शिक्षकों गणित की प्रवक्ता शाहनवाज, गणित की शिक्षिका निशा, गणित के शिक्षक आलोक कुमार, छात्रावास अधीक्षक माधो सिंह, लिपिक भगवान सिंह, हिमांशु आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये और व्यवसायी व समाजसेवी आलोक साह, समाजसेवी गीता साह, प्रधानाचार्य अनुपमा साह, प्रधानाधार्या तारा बोरा, संतोष साह, लेक सिटी की अध्यक्ष ज्योति ढूंढियाल, मीनाक्षी कीर्ति, सचिव दीपा पाण्डे आदि को सम्मानित किया गया । बरेली निवासी आनन्द गुप्ता व सुरेश डंगवाल ने विद्यालय की एन०सी०सी० परेड से
प्रभावित होकर एन०सी०सी० कैडेट्स को उनके नाश्ते हेतु 51सौ रूपये की नकद धनराशि दी। इस अवसर पर डॉ० रेनु बिष्ट, मीनाक्षी बिष्ट, डॉ० नीलम जोशी, उत्कर्ष बोरा, मुक्ता चौधरी, अवन्तिका गुप्ता, एन०सी०सी० प्रभारी गोबिन्द बोरा, सागर सिंह, महेश, चन्द्र प्रकाश, मनीष कुमार, आलोक भट्ट, मनोज कुमार, दरपान सिंह, दीपक कोरंगा, आशा बिष्ट, माधो सिंह, भोला सिंह, प्रकाश चन्द्र, मोहन सिंह, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती व लेक सिटी बैलफेसर क्लब की मीनाक्षी कीर्ति ने संयुक्त रूप से किया।