नैनीताल । मल्लीताल पंतपार्क क्षेत्र में पैसों के लेन देन व भुट्टे की दुकान लगाने को लेकर 2 महिलाओं के बीच जमकर विवाद हो गया । विवाद इतना बड़ा की मामला हाथापाई तक जा पहुचा । जिसमें एक पक्ष की महिला व उसके दो बेटों द्वारा दूसरे पक्ष की महिला के बेटे को जमकर लात घुसे व डंडो से पीट दिया । जिसमें एक युवक घायाल भी हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को 2 महिलाओं के बीच पैसों के लेन देन व दुकान लगाने को लेकर इतना विवाद हुआ कि उनमें मारपीट हो गई । जिससे वहां स्थानीय लोगों व पयर्टकों की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने भी महिलाएं लड़ती रही । मामला शांत न होता देख पुलिस महिलाओं के बेटों को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई ।
कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर मारपीट व शांति भंग करने पर कार्वाही की गई है । उन्होंने फड़ व्यवसायियों को जमकर फटकार लगाई । दूसरी ओर अभी किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित कारवाही की मांग नहीं की गई है ।
ज्ञात रहे कि पन्त पार्क में फड़ व्यवसायियों के बीच अक्सर विवाद होता रहा है ।