देहरादून । शासन ने आकस्मिक अवकाश के लिये ऑफ लाइन आवेदन की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है ।

 

शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि “यह देखा जा रहा है कि अधिकारीगण आकस्मिक अवकाश हेतु ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं, जबकि आकस्मिक अवकाश आवेदन IFMS के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने चाहिए। अतः समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया जाता है कि 01 जनवरी, 2024 से आकस्मिक अवकाश आवेदन IFMS के माध्यम से ही प्रस्तुत किये जायें। 01 जनवरी, 2024 से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अपनी लॉग-इन आई०डी० के माध्यम से लॉग-इन करते हुए अपने My Leave Section में Apply Leave उपलब्ध बटन पर क्लिक करते हुए अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। 01 जनवरी, 2024 से ऑफलाइन आकस्मिक अवकाश आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।”

ALSO READ:  मल्लीताल शेरवानी के निकट शिव मंदिर में भगवान शिव,माता पार्वती, भगवान गणेश की नई मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान विधि विधान के साथ शुरू । कल 26 जुलाई को हवन,यज्ञ के साथ होगा भंडारा ।

 

यह आदेश 01 जनवरी, 2024 से लागू होगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page