30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को ऊर्जा भवन व जल विद्युत निगम देहरादून में होने वाले प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का फैसला ।
नैनीताल । उत्तराखण्ड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की नैनीताल खण्ड की एक आपातकालीन बैठक शनिवार को वर्चुअली आयोजित हुई ।
बैठक में खण्डीय अध्यक्ष नैनीताल कंचन जोशी और सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग करते हुये देहरादून में तीनों निगमों के संविदा कर्मचारियों द्वारा विद्युत संविदा एकता मंच का गठन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्युत संविदा एकता मंच द्वारा आगामी 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को ऊर्जा भवन एवं जल विद्युत निगम देहरादून में अलग अलग दिन होने वाले धरने में नैनीताल खण्ड से बढ़चढ़कर भागीदारी करने का फैसला किया गया ।
बैठक में खण्डीय अध्यक्ष कंचन जोशी द्वारा सरकार से मांग की गयी कि नियमितिकरण नियमावली 2024 में विद्युत संविदा कर्मचारियों को भी शामिल किया जाय । क्योंकि सभी ऊर्जा विभाग में कार्यरत रिक्त पदों के सापेक्ष पिछले 15 से 20 वर्षों से पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहें हैं।
सरकार और प्रबन्धन द्वारा ऐसा ना करने पर पर समस्त सदस्यों द्वारा एक जुट होकर 30 सितम्बर एवं 01 अक्टुबर को होने वाले धरने को सफल बनाया जायेगा उक्त बैठक में रमेश बिष्ट, गोपाल गिरी गोस्वामी, योगिता भाकुनी, दीपक लोधियाल, भानु पाण्डे, भाष्कर फुलारा, ललित लोधियाल, सुरेश आर्या, त्रिलोक आर्या, कोस्तुबानन्द त्रिपाठी, रविन्द्र कर्नाटक, दीप सुयाल, प्रदीप गैरोला, सुकेश घिल्डियाल, नारायण सिंह, खीमानन्द, कैलाश, दयाकिशन, हेमन्त रेकवाल इत्यादि शामिल रहे।