नैनीताल । नैनीताल मोटर्स के सहयोग से डी एस ए द्वारा आयोजित अंडर-14 इंटर स्कूल बास्केट बॉल प्रतियोगिता सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीत ली है ।
     शनिवार को फ्लैट मैदान में खेले गए फाइनल मैच में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल को कांटे के मुकाबले में 31-29 से हराया। जबकि तीसरे स्थान के लिये हुए मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सेंट जोजफ कॉलेज को 33-14 से पराजित किया ।
  पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नैनीताल मोटर्स के सी.इ.ओ भूपेश अग्रवाल ने पुरुष्कार वितरित किये । इस मौके पर मुख्य अतिथि व  डी.एस.ए. महासचिव अनिल गड़िया, उपसचिव भुवन बिष्ट ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्माण,  मनोज साह, आर एस रैना को सम्मानित किया गया ।
   प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अरनव थापा एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के रक्षित जलाल   को  एक हजार रुपया औरत माह 1 वर्ष के लिए देने की घोषणा नैनीताल मोटर्स के सी ई ओ ने की ।
 इन मैचों के निर्णायक हरीश चौधरी, विनोद कनारी, हरीश जोशी, स्कोरर राजीव गुप्ता ,हेमंत राणा, फरदीन रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page