ओखलकांडा । उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन की प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा घोषित आन्दोलन को सफल बनाने एवं 21 सूत्रीय मांगो पर शीघ्र शासनादेश निर्गत किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को नैनीताल जनपद के दूरस्थ विकासखण्ड ओखलकाण्डा के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विकासखण्ड के मिनिस्ट्रियल कार्मिकों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं गेट मिटिंग कर जन जागरण किया गया।
जनजागरण कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज लोहनी, कमल चौधरी जनपद अध्यक्ष एजुकेशनल मिनीस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसियेशन नैनीताल, दिनेश चन्द्र जोशी, जनपदीय सचिव उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसियेशन, अनिता चन्दोला, अमन कार्की, कार्तिक, आशुतोष, तेज सिंह बोरा आदि कार्मिक उपस्थित रहे।
दिनेश पंच जोशी)
जनमवीय सचिव