नैनीताल । शारदा संघ नैनीताल द्वारा आयोजित मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता शनिवार से शारदा संघ भवन में शुरू हो गई है ।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वान्ह में वन संरक्षक कुमाऊं, मान सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट डारेक्टर घनश्याम लाल शाह,शारदा संघ पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद शाह, चंद लाल शाह,मनोज बिष्ट गुड्डू और दीक्षांत इंटरनेशन स्कूल के निदेशक समित टिक्कू मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के चीफ़ ऑर्बिटर नीरज शाह , ऑर्बिटर दीपक तिवारी व उनके सहयोग में विभोर भट्ट,मनोज बिष्ट, मो0 हबीब,अनिल कुमार, हेमंत शाह,नवीन जोशी शामिल हैं ।
शनिवार को पहले दिन खेले गए 3 चरणों के बाद देहरादून के अमित ढोडियाल, नैनीताल के मो0 मतलूब, काशीपुर का श्रेयांस शाहू , रुद्रपुर का भाव्या अरोड़ा ,बरेली का कार्तिक खेतवाल और आदित्य प्रकाश 3-3 अंको के साथ बनाए हुए हैं । प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । जिसमें स्विस लीग पद्धति के आधार पर 6 राउंड होने हैं । शेष 3 मुकाबले कल खेले जायेंगे । प्रतियोगिता के आयोजक सचिव ईश्वर तिवारी ने बताया कि रविवार को 3 बजे प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण विधायक सरिता आर्या द्वारा किया जायेगा।