नैनीताल । नगरपालिका के नौ सभासदों ने आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर मल्लीताल गाड़ी पड़ाव स्थित शराब की दुकान तत्काल हटाने की मांग की है ।ज्ञापन में कहा गया है कि यह दुकान सार्वजनिक स्थान पर है और वहां से मन्दिर,मस्जिद व गुरुद्वारा काफी नजदीक हैं । इसके अलावा शराब की दुकान के चारों ओर आवासीय परिसर हैं । यही मार्ग हाईकोर्ट जाने का भी है । सबसे अधिक आपत्तिजनक शराब की दुकान का नगर पालिका की दुकान में चलना है । पालिका की दुकान के किरायेदार ने यह दुकान दूसरे व्यक्ति को किराए में दी है । जो नियमों के खिलाफ है । इसलिये इस दुकान को वहां से हटाया जाए । ज्ञापन में सभासद प्रेमा अधिकारी,गजाला कमाल,निर्मला चंद्रा, राजू टांक, भगवत रावत, पुष्कर बोरा,सागर आर्य,रेखा आर्य के हस्ताक्षर हैं । ज्ञापन की प्रति अन्य उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है ।