नैनीताल । नैनीताल लोक सभा सीट पर नोटा ने भी खूब वोट प्राप्त किये हैं । इस सीट पर दसवें राउंड तक नोटा 8 हजार से अधिक मत प्राप्त कर चुका है । जो भाजपा,कांग्रेस,बसपा के बाद चौथे स्थान पर है ।
ALSO READ: कब बोयें हरेला, हरेला बोने की विधि व मुहूर्त । आलेख -: आचार्य पण्डित प्रकाश चन्द्र जोशी ।