नैनीताल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नैनीताल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । इधर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा मंडल नैनीताल के साथ ग्रामीण क्षेत्र खमारी पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
खमारी मंगोली में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य , गजराज सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह ढेला, व बालम जनोटी के साथ सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने
विशाल जनसमूह को संबोधित कर राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं का उल्लेख किया । जबकि
विधायक सरिता आर्या ने जन समस्याएं सुनी और इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर
प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं विधायक द्वारा स्थानीय प्रजाति के पौधे रोप गए ।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा मंडल नैनीताल ,ग्रामीण क्षेत्र के 5 लोगों को शॉल उढाकर किया सम्मानित भी किया । जिनमें
गंगा दत्त बुधलाकोटी, देवेंद्र प्रसाद, धना देवी, बिशन जोशी, एवं विक्रम सिंह नेगी शामिल हैं ।
ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रमों में आज उमड़ी सर्वाधिक भीड।
जनसभा में 200 से अधिक लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में
मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल रावत, हरीश भट्ट, अरविंद पडियार, दया पोखरिया ,मनोज जोशी, दिनेश आर्य, भूपेंद्र बिष्ट, भगवत रावत, मनोज जगाती, कैलाश रौतेला, मोहन नेगी, सुंदर बिष्ट, लाल सिंह बिष्ट, भानु पंत, आशु उपाध्याय, रोहित भाटिया, संतोष कुमार, अरुण कुमार विकास जोशी, हरीश राणा, देवेंद्र बगड़वाल, विवेक वर्मा, पारस, रवि, हेम बहुखंडी, हेमंत कनवाल, केशव पंत, दीपू कनवाल, राजीव कुमार , प्रकाश, राहुल, सुरेश उप्रेती प्रताप मेहरा, कुंदन अधिकारी, विक्रम कनवाल,
आकांक्षा तिवारी, विमला अधिकारी, तारा राणा ,जीवंती भट्ट, दया सुयाल गजाला कमाल,अशोक तिवारी मीडिया प्रभारी आदि शामिल थे ।