नैनीताल । प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव रामनगर द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित बसन्त महोत्सव 2024 की ऐतिहासिक सफलता से प्रयोगाॅंक नैनीताल के कलाकार वापस नैनीताल लौट आये हैं । रामनगर मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे मदन मेहरा लिखित प्रयोगांक नैनीताल द्वारा प्रस्तुत नाटक “भगतु माया” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।

नाटक में गीत हेमंत बिष्ट द्वारा लिखें गये हैं । नवीन बेगाना द्वारा नाटक का संगीत निर्देशित किया है । नाटक का निर्देशन मदन मेहरा व उमेश कांडपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।  दादा दादी, नाना नानी से सुनी दंत कथा पर आधारित इस नाटक मे दर्शाया गया हैं की सामंत वादी शक्ति का सामना खेतिहार द्वारा एकता और समझधारी का परिचय देकर किया जा सकता हैं । नाटक प्रयोगात्मक होते हुए जागर शैली को समायोजित किये हुए हैं । नाटक मे भास्कर बिष्ट, योगिता तिवारी, राहुल पडियार, नीरज डालाकोटी, उमेश कांडपाल, मदन मेहरा, पवन कुमार, काव्यांश, पंकज, अर्जुन, चित्रा, अनुष्का, आरती, निकिता, अनवर रजा, मुकेश धस्माना, अफरोज अंसारी, जावेद हुसैन द्वारा भूमिकाएं निभाई गई है। संगीत में नवीन बेगाना, भुवन कुमार, उमा, संजय कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, रवि नेगी, रोहित कुमार, द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।

ALSO READ:  वरिष्ठ भाजपा नेता व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट का आकस्मिक निधन ।

मंचन हेतु अन्य सहयोग मिथिलेश पांडे,किसन लाल, मनोज चौन्याल, नासिर अली, रोहित वर्मा, कौशल शाह जगाती, मनोज साह, विमल चौधरी, मोहित साह, अमन महाजन द्वारा प्रदान किया गया है।


प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव रामनगर द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित बसन्त महोत्सव 2024 के दौरान *प्रयोगांक नैनीताल* ने नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री योगिता तिवारी, (प्रयोगांक नैनीताल), सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक नवीन बेगाना (प्रयोगांक नैनीताल, सर्वश्रेष्ठ पटकथा मदन मेहरा, (प्रयोगांक नैनीताल), सर्वश्रेष्ट निर्देशक मदन मेहरा व उमेश कांडपाल (प्रयोगांक नैनीताल) द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त किए गए।

ALSO READ:  सहायक अध्यापक एल टी के स्थान्तरण में पद स्थापना हेतु 5 दिन चली काउंसिलिंग सम्पन्न । 444 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग ।

लोक नृत्य नाटिका “अभिमन्यु वध” के लिए प्रयोगांक नैनीताल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
प्रतियोगिता में दूसरा स्थान रामनगर व तीसरा स्थान कोटद्वार को प्राप्त हुआ ।

नैनीताल नगर के रंग कमी  जहूर आलम,  एच एस राणा,  डीके शर्मा,  राजेश आर्य,  मंजूर हुसैन,  अनिल घिल्डियाल,  अजय कुमार,  हसन रजा, डॉ मोहित सनवाल,  खुर्शीद हुसैन,  आकाश नेगी आदि द्वारा प्रयोगांक नैनीताल को हार्दिक बधाइयां प्रेषित की गई।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page