नैनीताल । निदेशक, प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल से संबंद्ध NCC Army Wing, NCC Naval Wing, NSS अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा संस्था में कार्यरत शैक्षिक स्टाफ के सहयोग से बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल से प्रारम्भ होकर शेरवानी होटल होते हुए उच्च न्यायालय तक गई । जहां से वापस पॉलिटेक्निक लौटी।
तिरंगा यात्रा को संस्था के प्रधानाचार्य ए०के०एस० गौड़ द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा रवाना करने से पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को तिरंगा यात्रा का महत्व बताया गया। उक्त तिरंगा यात्रा में संस्थागत स्टाफ ए०एस० बिष्ट अध्यक्ष अप्लाइड साइंस, शांतनु वर्मा, अध्यक्ष इलैक्ट्रानिक्स, श्रीमती प्रतिभा आर्य अध्यक्ष फार्मेसी, नीरज वर्मा अध्यक्ष आई०टी०/एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रंजना रावत अध्यक्ष इलैक्ट्रिकल / एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी, सुमित किमोठी अध्यक्ष सिविल श्री अमित
जोशी एन०सी०सी० केयर टेकर तथा अन्य संस्था स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया।