नैनीताल । कोसी बैराज में तैनात सिंचाई विभाग के कार्मिकों की लापरवाही उजागर हुई है । उन्होंने बिना बताए कोसी बैराज के गेट खोल दिये । जिससे कोसी नदी के किनारे दिनचर्या में लगे लोगों की जान पर बन आई । कोसी का जल स्तर अचानक बढ़ने से खैरना के निकट शिप्रा नदी के में बने श्मशान घाट में लगी एक चिता बह गई ।
बताया गया है कि विगत दिवस खैरना निवासी 79 वर्षीय पूरन चंद्र ढौंडियाल का निधन हो चुका था,उनकी अंत्येष्टि के लिए परिजन तथा ग्रामीण शिप्रा कोसी नदी के तट पर पहुंचे थे अभी ग्रामीणों ने चिता लगाई ही थी कि अचानक कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया अचानक जलस्तर बढ़ने से अंत्येष्टि में पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी मच गई जल स्तर इतना तेज था कि अधजली चिता भी बह गई और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
क्षेत्रीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के कोसी बैराज के गेट खोल दिए गए जिससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । जबकि गेट खोलने से पहले सभी को इसकी सूचना दी जाती है ।