नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ का रविवार को हल्द्वानी में हुए जिला सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें प्रेम चन्द्र दुम्का को अध्यक्ष व मदन गैड़ा को जिला मंत्री मनोनीत किया गया ।
हल्द्वानी में हुए इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी गठित की गई । जिसमें प्रेम चंद्र दुम्का को जिला अध्यक्ष, बिरेन्द्र खँकरियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीना मिश्रा को उपाध्यक्ष, मदन सिंह गैड़ा को जिला मंत्री,रेनू मेहरा को संगठन मंत्री,विकास जोशी को कोषाध्यक्ष, पवन साह संयुक्त मंत्री, प्रेमा बिष्ट प्रचार मंत्री बनाई गई ।
कार्यकारिणी सदस्यों में दीवान राम,हरीश विश्वकर्मा,वीरेंद्र बिष्ट,शंकरदत्त पाठक,हरीश बमेठा,इंद्रा पडियार,गीता बिष्ट,गणेश पाठक को शामिल किया गया ।
नई कार्यकारिणी के गठन से पूर्व सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता वृजेश बनकोटी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ विश्व का नम्बर -1, श्रमिक संगठन है । यह संगठन श्रमिक हितों के साथ ही समाज हित व देश हित को महत्व देता है । उन्होंने संघ के सदस्यों से अपनी शक्ति बढ़ाने को कहा ताकि उनकी ताकत का एहसास हर स्तर पर हो ।
संघ के प्रदेश महामंत्री शेखरानन्द पांडे के संघ की रीति नीति की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने संघ की शक्ति व एकता पर बल दिया । भारतीय मजदूर संघ के नेता रमेश चन्द्र जोशी,पूरन चन्द्र चौबे ने भी संगठन की एकता की शक्ति पर चर्चा की ।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम चन्द्र दुम्का ने प्रदेश नेतृत्व व कार्यकारिणी के आभार जताया तथा संघ को मजबूती प्रदान करने का वायदा किया ।