नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल के एन एस एस तथा 79 यू के बटालियन जूनियर डिविजन के छात्रों द्वारा मेरा वृक्ष, मेरा मित्र अभियान के अंतर्गत नारायण नगर वार्ड नंबर 2 मे भगवती मंदिर के आस पास वृक्षारोपण किया गया जिसमें बांज, देवदार, सुरई, मदार, गुलबहार, पदम, आदि के पौधे लगाए गए। छात्रों द्वारा एक रैली के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया गया तथा लगाए गए वृक्षो को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने हरेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसका पर्यावरणीय पक्ष उजागर किया।
वन विभाग के रेंजर अजय रावत, बीट अधिकारी अरविंद कुमार तथा कर्मचारी गौरव सिंह एवं संतोष सिंह द्वारा वृक्षो की व्यवस्था कर पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर 79 यू के बटालियनद एनसीसी के ए. एन. ओ रितेश साह, एन. एस. एस प्रभारी अनुपम उपाध्याय आदि उपस्थित थे।