नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल की शिक्षिका और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू बिष्ट और एनएसएस इकाई की ओर से प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा सम्मानित गया।
ज्ञात हो कि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका डॉ० रेनू बिष्ट एवं प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन में मा० राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कृत किया गया था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी डॉ० रेनू बिष्ट को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल और प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को ट्रॉफी दी गई। इसके साथ ही विद्यालय की एनएसएस इकाई को 2 लाख की नकद धनराशि व कार्यक्रम अधिकारी रेनू को डेढ़ लाख नकद धनराशि पुरस्कार में दी गई थी।