नैनीताल । स्पर्श गंगा अभियान के तहत भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को नैनी झील के किनारे, डी एस ए मैदान व कैपिटल सिनेमा के आस पास  सफाई अभियान चलाया ।
 विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, पूर्व कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरष्कृत डॉ.रेनू बिष्ट व पर्यावरण प्रेमी यशपाल सिंह रावत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया ।  अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया । उन्होंने  वोट हाउस क्लब, बैंड स्टैंड, कैपिटल सिनेमा, गुरुद्वारे के सामने और खेल मैदान की सफाई करते हुए  करीब 12 कट्टों में कचरा एकत्र कर उसे डस्टबिन में डाला ।
 एन एस एस स्वयं सेवियों के इस अभियान की स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने खूब सराहना की । स्वयं सेवियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से कूड़ा न फैलाने की अपील की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page