नैनीताल । माउंट बलजुरी अभियान के 6 सदस्यीय पर्वतारोही दल में एक महिला पर्वतारोही गंगोत्री बिष्ट भी थी । गंगोत्री बिष्ट कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटन अनुभाग में संविदा के पद पर सेवारत है ।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटन अनुभाग के कई कर्मचारी समय समय पर पर्वतारोहण अभियान में शामिल रहे हैं । वर्तमान में निगम की एक महिला कर्मचारी शीतलराज एवरेस्ट भी फतह कर चुकी है । इसी क्रम में अब गंगोत्री बिष्ट भी पर्वतारोहण में कैरियर बनाने को अग्रसर है । गंगोत्री बिष्ट नैनीताल पर्वतारोहण क्लब व कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक आयोजित माउंट बलजुरी अभियान में शामिल हुई और बलजुरी चोटी में चढ़ने में सफल हुई । गंगोत्री बिष्ट पहली बार किसी पर्वतारोहण अभियान में शामिल रही।
शुक्रवार को नैनीताल पर्वतारोहण क्लब में पत्रकारों से वार्ता में गंगोत्री बिष्ट ने कहा कि बलजुरी अभियान दल में एकमात्र महिला होने पर भी उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हुई । वह अब पर्वतारोहण को अपना कैरियर बनाना चाहती है और निगम के अन्य पर्वतारोहण अभियानों में शामिल होंगी । मूलतः बागेश्वर निवासी गंगोत्री बिष्ट के पिता रतन सिंह,माँ व अन्य परिवार के सदस्य बागेश्वर में रहते हैं ।