प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन, 2025 में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पंचायतों की प्रथम बैठक के कार्यक्रम / समय-सारणी निर्धारण विषयक शासनादेश संख्या-1176/XII(1)/2025/86 (04) 2008 TC-1, दिनांक 22.08.2025 तथा शासनादेश संख्या-1234 /XII(1)/2025/86(04) 2008TC-II, दिनांक 29.08.2025 द्वारा प्रख्यापित निर्देशों में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता है:-

(1) ऐसे जनपद जहां शासनादेश संख्या-1176, दिनांक 22.08.2025 द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुरूप दिनांक 01.09.2025 को सदस्य / उपाध्यक्ष/अध्यक्ष जिला पंचायत का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया जाना संभव हो, उन जनपदों की जिला पंचायतों में शपथ ग्रहण की कार्यवाही दिनांक 01.09.2025 को संपन्न कर ली जाय। आपदा की स्थिति के कारण जिन जनपदों में उक्त तिथि को शपथ ग्रहण की कार्यवाही नहीं की गयी हो उन जनपदों में शपथ ग्रहण की कार्यवाही दिनांक 05.09.2025 को संपन्न की जाय।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना-: कल 3 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 8 बजे से 12 बजे तक बन्द रहेगा भीमताल हल्द्वानी मार्ग ।

(2) समस्त नवनिर्वाचित जिला पंचायतों (हरिद्वार को छोड़कर) की प्रथम बैठकें दिनांक 06.09.2025 को संपन्न की जाय।

2. उपरोक्त शासनादेश संख्या-1234/XII (1)/2025/86 (04) 2008TC-II, दिनांक 22.08.2025 सपठित शासनादेश दिनांक 29.08.2025 के अन्य प्राविधान / शर्तें यथावत् रहेंगे।

ALSO READ:  हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित । संभावित प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव प्रचार ।

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page