नैनीताल । शारदा संघ द्वारा आयोजित  53वीं आन द स्पॉट चिल्ड्रन पेंटिंग प्रतियोगिता
के दौरान बच्चों की ओर से बनाये गए पेटिंग की प्रदर्शनी मंगलवार को शारदा
संघ के सभागार में लगा दी गयी है। प्रदर्शनी का उद्घाटन नैनीताल बैंक
के पूर्व अध्यक्ष वी.के. विज ने किया । उन्होंने बच्चों के
प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पेंटिग के माध्यम से बच्चों को अपनी
मन की भावनाओं को उजागर करने का मौका मिला है।
उन्होंने शारदा संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से
स्कूली बच्चों के लिए शारदा संघ वर्ष में एक बार पेंिटग प्रतियोगिता का
आयोजन करता है जिसका बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने
प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व
शारदा संघ के अध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह बिष्ट व महासचिव तथा
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव घनश्याम लाल साह ने मुख्य अतिथि समेत अन्य
जनों का शारदा संघ परिवार की ओर से स्वागत किया तथा बताया कि अबकी बार
प्रतियोगिता में 1200 स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर प्रदर्शनी का उद्घाटन होने के बाद उसका अवलोकन करने के लिए
लोगों की काफी भीड़ लगी रही। प्रदर्शनी बुधवार को भी लगी रहेगी जबकि 12
अक्टूबर (गुरुवार) को प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को शारदा संघ
सभागार में शाम को 4 बजे बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल
मोहन तथा पद्मश्री अनूप साह द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर
शारदा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र लाल साह समेत डा.मनोज सिंह बिष्ट,
दीपक साह, हेमंत साह, पूनम,प्रियंका समेत शारदा संघ परिवार के कई सदस्य व
अभिभावक आदि मौजूद रहे। संचालन आयोजक सचिव प्रो.घनश्याम लाल साह ने किया।

ALSO READ:  उत्तराखंडी परिवेश पर बनी पहली बेव सीरीज "अतिथि सत्कारम" के पहले सीजन के 8 एपिसोड हंगामा गोल्ड चैनल पर हुए रिलीज ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –:

प्रतियोगिता के तहत टाईनी टाट ग्रुप में सेंट जोंस स्कूल ने
अग्रिम सिंह रावत ने पहला, अर्कान पब्लिक स्कूल के वेद जोशी ने दूसरा तथा
वृदावन पब्लिक स्कूल के मनन जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया गया है। मिनी
ग्रुप में द मदर्स हार्टस के भागर्वी बिष्ट ने पहला, भारतीय शहीद सैनिक
स्कूल की रुकया ने दूसरा तथा होली एकेडमी ने जोया परवीन ने तीसरा स्थान
पाया है। सब जूनियर ग्रुप में सेंट मेरी की नव्या कन्नौजिया ने पहला,
रामा माउंटसेरी की अलसिफा ने दूसरा तथा सेंट मेरी कान्वेंट की ही धैर्या
जोशी ने तीसरा, जूनियर वर्ग में एमएलएसबीवीएम की रोजम बे ने पहला, आल
सेंट्स की गिरिथी जैठी ने दूसरा व एमएलएसबीवीएम की मायरा खान ने तीसरा,
मिडिल वर्ग में सेंट मेरी कान्वेेंट की जसकीरत कौर ने पहला,
एमएलसाहबीवीएम की कामाक्षी साख्या ने दूसरा व दीपांशी बिष्ट ने तीसरा
जबकि सीनियर वर्ग में बिशप शा इंटर कालेज के इकरा सिराज ने पहला, भारतीय
शहीद सैनिक की नयना सरकार ने दूसरा व एमएलएसबीवीएम की नैंसी रावत ने
तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियनशिप सर्वाधिक
14 अंक अर्जित कर नगर के प्रतिष्ठित मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने
हासिल की है। प्रतियोगिता के तहत अब कालेज को स्व.राकेश पंत स्मृति
ट्राफी के साथ ही 5 हजार रुपए का नकद पुरुस्कार उनके पिता की ओर से भगवत
पंत की ओर से दिया जाएगा। प्रतियोगिता में 11 अंक लेकर सेंट मेरी
कान्वेंट दूसरे जबकि भारतीय शहीद सैनिक  विद्यालय ने 6.5 अंक अर्जित कर
तीसरा स्थान पाया है। इसके अलावा सेंट जोंस कालेज ने 5.5 अंक लेकर चौथा
स्थान पाया है जबकि  द मदर्स हार्ट स्कूल व बिशप शा इंटर कालेज ने 5-5
अंक, एकार्न पब्लिक स्कूल, रामा माउंटेसरी तथा आल सेंट कालेज ने 3-3,
वृदावन पब्लिक स्कूल ने 2 जबकि होली एकडेमी ने एक अंक हासिल किया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page