नैनीताल। कुमाऊं विवि, डीएसबी परिसर वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी आरसी पंत की सेवानिवृत्त पर आज उन्हें को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने पंत के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में तन्मयता से कार्य कर सम्मान से सेवानिवृत्त होना गर्व की बात है। पंत ने विभाग को 33 वर्ष तक सेवाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जेसी तिवारी ने भी विचार रखे। इससे पूर्व उन्हें विभाग की ओर से तैयार किया गया परंपराओं पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. जोशी ने बताया कि उन्होंने नई पहल शुरु कर विभाग का अपना प्रतीक चिन्ह तैयार किया है। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. अंकिता आर्या, शोधार्थी आस्था अधिकारी, दीक्षा पवार, पंकज भट्ट, घनश्याम पालीवाल, अनिल ढैला, विशन आदि रहे।