नैनीताल । डी एस बी परिसर नैनीताल के तीन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई ।
कुलपति प्रो. डी एस रावत इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि थे । समारोह का संचालन डी एस बी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट द्वारा किया गया । सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में
डी एस बी परिसर के देव सिंह राजपूत, डी एस डब्लू ऑफिस, श्रीमती कौशल्या देवी और श्रीमती उर्मिला तिवारी हैं । जिनका सम्मान करते हुए कुलपति ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई
समारोह में परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो.संजय पंत, प्रो.ललित तिवारी, डॉ रीना सिंह, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, प्रशासनिक भवन के अध्यक्ष डॉ.मोहित सनवाल, जगदीश चंद्र, महासंघ के सचिव दीपक जोशी, नंदा बल्लभ पालीवाल, प्रकाश चंद पाठक, मोहन सिंह बिष्ट, विपिन चंद्र, भावना राणा श्रीमती रीता लोहनी आदि उपस्थित थे ।