नैनीताल । भा.ज.पा. नैनीताल मण्डल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य अतिथि गृह में गोष्ठी का आयोजन कर उनका भाववपूर्ण स्मरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल विहारी बाजपेई की मूर्ति में माल्यार्पण से हुई । विचार गोष्ठी में नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शान्ति मेहरा ने अटल बिहारी बाजपेई के नैनीताल आगमन पर उनके स्मरणों को याद दिलाया। पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अरविंद सिंह पडियार ने उनके आदर्श और उच्च विचारों के बारे में बताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने उनके विपक्ष के साथ मैत्री संबंधों के बारे में बताया । डॉ. महेंद्र सिंह राणा ने ग्वालियर स्थित उनके पारिवारिक सदस्यों के कॉलेज में बिताए हुए अपने प्रारंभिक दिनों को याद किया ।राजेश्वर सरीन तथा अभिराम पंत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का संचालन मोहित लाल साह ने किया ।
इस अवसर पर अरविंद सिंह पडियार,कविता गंगोला,दीपिका बिनवाल,कलावती असवाल, विक्रम सिंह रावत,गजाला कमाल,कैलाश रौतेला, अमन बजाज,प्रेम सागर,लाल सिंह बिष्ट, भुपेंद्र बिष्ट,आशु उपाध्याय,संतोष साह, शैलेन्द्र सिंह बिष्ट,भगवत रावत,सलमान जाफरी, पंकज साह,कुणाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।