नैनीताल ।  सुयालबाड़ी के पास शिक्षिकाओं को ले जा रही मारुति कार को रेता ले जा रहे पिकप ने पीछे से टक्कर मार दी । जिसमें पिकप पलट कर पुलिया जा गिरी और पुलिया की सरिया चालक के सीने में घुस गई । जिसे इलाज के लिये अल्मोड़ा भेजा गया है । जबकि दो शिक्षिकाओं को मामूली चोट आई है।
 पुलिस सूत्रों के अनुसार पिकप सं यू के 01 सी ए, 1484 रेता लेकर अल्मोड़ा के लमगड़ा को जा रही थी, जबकि मारुति कार सुजुकी संख्या यू के 01ए 9567 बसगांव से अल्मोड़ा जा रही थी । सुयालबाड़ी के पास, पिकप ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । जिसके बाद पिकप अनियन्त्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया मे जा गिरी और पुल की सरिया पिकप चालक 18वर्षीय मोहित कुमार पुत्र
किशनसिह बस अड्डा लमगड़ा के सीने मे जा घुसी । जिन्हें तुरन्त अल्मोड़ा ले जाया गया । इस टक्कर में  शिक्षिका निर्मला नेगी (52) पत्नी मोहन सिंह नेगी निवासी नन्दा देवी अल्मोड़ा व लता बिष्ट(42) पत्नी आशीष बिष्ट, निवासी बावन सीढी अल्मोड़ा को मामूली चोट आई हैं । शिक्षिकाएं जी आई सी ढोकाने व बसगांव में सेवारत हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page