नैनीताल । जाने माने जनकवि स्व. गिरीश तिवारी गिर्दा की 13 वीं पुण्य तिथि के मौके पर गिर्दा स्मृति मंच, युगमंच व नैनीताल पीपुल्स फोरम द्वारा मंगलवार को नैनीताल में सांस्कृतिक जुलूस निकाला साथ ही सी आर एस टी इंटर कॉलेज सभागार में दो नाटकों का मंचन हुआ ।
मंगलवार की शायं तल्लीताल क्रांति चौक से रंगकर्मियों ने सांस्कृतिक जुलूस निकाला । जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्रों ने भी भागीदारी की । जुलूस में गिर्दा द्वारा रचित जनगीत गाये गए । साथ ही छोलिया नृत्य प्रस्तुत किये । सांस्कृति जुलूस सी आर एस टी इंटर कॉलेज सभागार में पहुंचने पर गोष्ठी में बदल गया ।
सांस्कृतिक जुलूस में मुख्यतः हेमलता तिवारी, मंजूर हुसैन , राजेश आर्य, हरीश राणा, दिनेश उपाध्याय, महेश जोशी, दिनेश कटियार , नारायण सिंह जंतवाल, चंपा उपाध्याय, पंकज भट्ट, शीला रजवार, हुकुम सिंह, भारती जोशी, तुहिनाशु, कमल, मानसी, सौरभ, कोमल, भूमिका , हर्ष, काफर, पवन कुमार, जावेद, गणेश धामी, हृदेश शाही, प्रियंका , नेहा, तरुण, गणेश मर्तोलिया, नीरज पांगती, संजीव भगत, मनोज शाह टोनी, बिशन मेहता, माया चिलवाल, वीनिता यशश्वी, विजेता, कविता उपाध्याय, कैलाश जोशी, दुर्गा मेहता आदि लोग मौजूद थे।
जुलूस के बाद गोष्ठी हुई ।गोष्ठी को पद्मश्री प्रो0 शेखर पाठक, अनूप साह, प्रो. लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही,राजीव लोचन साह,पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल,कमल जोशी,जहूर आलम,कैलाश जोशी, गिर्दा की धर्मपत्नी हेमलता तिवारी,तुहीनांशु तिवारी,डी एस मेहता आदि ने सम्बोधित कर गिर्दा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गोष्ठी के बाद अमन महाजन के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने गिर्दा के जनगीत गाये । जिसके बाद तुहीनांशु तिवारी द्वारा निदेशित नाटक स्वर्ग से विदाई का मंचन किया । जिसमें दिनेश उपाध्याय,राजेश आर्य,मंजूर हुसैन,महेश जोशी,पंकज भट्ट आदि का विशेष सहयोग था ।
इस नाटक के बाद गिर्दा द्वारा लिखित नाटक नगाड़े खामोश हैं, की जोरदार प्रस्तुति हुई । युगमंच द्वारा तैयार इस नाटक को जहूर आलम,नवीन बेगाना के दिशा निर्देशन में रंगकर्मियों ने तैयार किया था । जिसमें रंगकर्मियों ने जबरदस्त नाट्य अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाही लूटी । यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी था । कार्यक्रम का संचालन अल्मोड़ा के नीरज पांगती ने किया ।