मोहल्ले के बीच में एक घर में देह व्यापार होने की सूचना पर उधमसिंहनगर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए  घर पर छापेमारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित 01 पुरुष व अन्य 02 महिलाओं कुल 04 व्यक्तियों को अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। घटना खटीमा के निकटवर्ती कस्बे झन कईयों

पूछताछ पर पकडे गये आरोपियों ने बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए हम लोग मिलकर काफी समय से इस धंधे में लगे हैं ।

ALSO READ:  उत्तराखंड पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन व इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो द्विवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू ।

मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री आदि भी बरामद होने पर संचालिका सहित चारों  के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 3/4/5/6/7/8 अनै0 व्यापार निवारण अधि0 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम अभियुक्त गण
रूपवती (बदला नाम) निवासी राजीवनगर कपूर कालोनी थाना झनकईया, जनपद उ0सि0नगर, उम्र 52 वर्ष (संचालिका)
राखी (बदला नाम) निवासीराजीवनगर पकड़िया, वार्ड नं0-11, थाना झनकईया, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष |

ALSO READ:  नैनीताल नगर पालिका -: भाजपा,कांग्रेस व उक्रांद के प्रत्याशी ।

रक्षिता(बदला नाम) निवासी बूढ़ाबाग इन्द्रपुरी चकरपुर थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष ।
4- नन्द किशोर मौर्य पुत्र स्वo बच्चूलाल, निवासी ग्राम बण्डिया, पो०- जमौर, तहसील व थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष ।

मौके पर मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो UKO6AH-5156-01 |
नकद धनराशि – 17,300
मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के -04 |
4 प्लास्टिक के कट्टों से बनाया गया गद्दा -01
अन्य आपत्तिजनक सामग्री

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page