नैनीताल । माल रोड में फर्राटा भरकर बाइक चला रहे युवक ने एक रिक्शे में टक्कर मार दी । किन्तु बाइक सवार युवक अपनी गलती मानने के बजाय रिक्शा चालक व उसमें सवार दो पर्यटकों से उलझ गया और उसने रिक्शे में लात मारकर क्षति पहुंचाई । मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फटकार लगाकर रिक्शे में हुए नुकसान की भरपाई कराई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की रात अंकित शाह पुत्र विजय कुमार साह निवासी हरिनगर तल्लीताल नैनीताल जो कि अपनी मोटरसाइकिल यू के 04 जेड 8003 से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर अपर माल रोड से जा रहा था तथा विपरीत दिशा से आ रहे रिक्शा से उसकी लाइब्रेरी के पास टक्कर हो गई तथा रिक्शे में बैठे हुए टूरिस्ट द्वारा जब उसको बाइक ठीक ढंग से चलाने के लिए कहा गया तो उसने रिक्शा में लात मार उसे नुकसान पहुंचाया तथा पर्यटको से अभद्रता पर उतारू हो गया पर्यटकों द्वारा इसकी सूचना तत्काल 112 पर कॉल करके रात्रि 10:00 बजे सूचना दी । मौके पर उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा होमगार्ड बाबू के साथ लाइब्रेरी के पास पहुंचे तथा मोटरसाइकिल सवार को समझाया गया तथा मोटरसाइकिल सवार द्वारा रिक्शे की मरम्मत के लिए ₹1000 नगद मौके पर दिए गए दोनों पक्षों का समझौता हो गया