नैनीताल । संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी के एक जवान ने घर में अपने गले की नश काट कर आत्महत्या कर ली। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। रामनगर पुलिस के अनुसार बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील धूमाकोट के ग्राम बाड्यू निवासी सुरेश नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष ने अपने ही घर में कैची और ब्लेड से अपने हाथ व गले की नस काट कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि बुधवार की सुबह वह जंगल लकड़ी लेने गई थी। जब वापस घर पहुंची तो उसने कमरे में देखा तो उसका पति सुरेश नेगी लहूलुहान हालत में कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था। पति की हालत देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल सुरेश नेगी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनी डांडा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया। रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचने के दौरान सुरेश, की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति धूमाकोट तहसील में पीआरडी जवान के पद पर तैनात था। आज वह छुट्टी पर था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है । सी ओ बलजीत सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं