नैनीताल । 24 व 25 दिसम्बर को शारदा संघ भवन में होने वाली मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो चुकी है ।
आयोजकों की ओर से जिला शतरंज संघ के सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ियों का पंजीकरण हो चुका है । 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ, रुद्रपुर, देहरादून, शाहजहापुर, अलीगढ़, नैनीताल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता का उद्घाटन 24 सितंबर की सुबह बजे मानसिंह वन संरक्षक कुमाऊं के द्वारा और प्रतियोगिता का पुरुष्कार वितरण सरिता आर्या विधायक नैनीताल के द्वारा 25 सितंबर को किया जायेगा ।प्रतियोगिता को संपन्न बनाने में देवेन्द्र बिष्ट अध्यक्ष शारदा संघ, घनश्याम लाल शाह अवैतनिक महासचिव शारदा संघ, रवि शाह क्रीड़ा सचिव शारदा संघ, नीरज शाह चीफ आर्बिटर, दीपक तिवारी आर्बिटर और ईश्वर दत्त तिवारी सचिव जिला शतरंज संघ प्रयासरत हैं ।