देहरादून ।  उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की वार्षिक प्रांतीय स्तर की बैठक का आयोजन शनिवार  को जैन धर्मशाला देहरादून में किया गया है  ।
जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए लक्ष्मी बिष्ट को प्रांतीय संरक्षक, सुशीला खत्री को प्रांतीय अध्यक्ष व ममता बादल को प्रांतीय महामंत्री बनाया गया ।
बैठक में जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा ने वर्तमान अध्यक्ष  लक्ष्मी बिष्ट की कार्य प्रणाली की  और उन्हें  सर्वसम्मति से उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ का संरक्षक बनाया गया ।
विगत 10 वर्षों से संगठन में प्रदेश महामंत्री के दायित्व पर काम कर रही सुशीला खत्री की कर्मठता व संघर्षशीलता को देखते हुए उन्हें संघ का नया अध्यक्ष चुना गया । वे 2012 से संगठन में प्रदेश महामंत्री रही हैं । उन्होंने  संगठन को मजबूत बनाने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सरकार एवं विभाग से समाधान हेतु निरंतर कई सफल आंदोलन, भूख हड़ताल आदि किये ।
बैठक में सर्वसम्मति से  ममता बादल को प्रदेश महामंत्री के पद पर चुना गया है । वे वर्तमान में  हरिद्वार जनपद की जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रही हैं ।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने 2023 के कार्यों की रूपरेखा तैयार की एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई।

ALSO READ:  स्थान्तरण सूची--: शासन ने किए कई पी सी एस अधिकारियों के स्थान्तरण ।

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि संगठन के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से मुझे संगठन में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की गई है इस दायित्व का निर्वाहन पूरी तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगी ।साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं जिनमें भवन किराए की समस्या, मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण, टेक होम राशन के भुगतान की समस्या, लंबित मानदेय ,  प्रमोशन प्रक्रिया में उत्पन्न समस्याएं आदि  पर जल्द ही संगठन कार्यवाही करेगा।
बैठक में उर्मिला देवी, वैशाली खत्री, गीता चौहान, मधु पुंडीर, शमा परवीन, कमरुल, निशा शबा, आदि सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक में एक दूसरे को

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page