नैनीताल । भारतीय सहित सैनिक विद्यालय नैनीताल के पी टी ए शिक्षकों को विनियमितीकरण का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता,पी टी ए अध्यक्ष ईश्वर सिंह के नेतृत्व में ये शिक्षक गुरुवार को विधायक सरिता आर्य से मिले ।

ALSO READ:  अलर्ट-: मौसम विभाग ने जारी की बारिश,ओलावृष्टि व आंधी तूफान की चेतावनी ।

नैनीताल क्लब में विधायक से मिले शिष्टमंडल ने बताया कि ये शिक्षक वर्षों से विद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं । जिन्हें 2017 में तदर्थ नियुक्ति मिली । लेकिन नियमितीकरण न होने से पी एफ व अन्य सुविधाओं में नुकसान हो रहा है । विधायक ने इस मामले को शासन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है । इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 प्रह्लाद, पी टी ए शिक्षक रश्मि नेगी, मंजू जोशी, आशा, रेवती, कविता, मुक्ता, मीनाक्षी आदि शामिल थे ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट न्यूज-: मल्लीताल पुलिस चौकी के सामने बड़ी संख्या में खड़े हैं दुपहिया वाहन । स्थानीय सीनियर व्यवसायी बने कोर्ट में पक्षकार । इन वाहनों को हटाने के निर्देश देने की मांग ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page