नैनीताल । बी डी पांडे अस्पताल का ऊपरी गेट कोरोना काल से बंद होने से बुजुर्ग व गम्भीर मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी का सामना पड़ रहा । इस गेट को खोलने की मांग को लेकर बुधवार को जनहित संस्था नैनीताल के पदाधिकारियों ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन दिया ।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के बी जोशी को बताया कि अस्पताल का ऊपरी गेट दो साल पहले कोरोना के समय बन्द कर दिया था । जो अब भी बंद है । उन्होंने कहा कि मल्लीताल बाजार की तरफ से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिये ऊपरी गेट का रास्ता समतल है । जबकि नीचे वाले गेट से अस्पताल तक पहुंचने के लिये खड़ी चढ़ाई है । जिसमें बुजुर्ग व गम्भीर रोगियों को चढ़ने में परेशानी हो रही है । इसलिये इस परेशानी को देखते हुए ऊपरी गेट खोल दिया जाए । इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जोशी ने कहा कि वे इस मामले में स्वयं निर्णय नहीं ले सकते और इस समस्या को अस्पताल प्रबंधन के समक्ष रखकर निर्णय लिया जाएगा ।
यह ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक साह,संरक्षक जगमोहन बिष्ट,बी एस बिष्ट,प्रमोद सहदेव,देव सिंह,खड़क सिंह,प्रदीप साह,वकीलुद्दीन,नासिर खान,भुवन चन्द्र,ऑडिटर प्रदीप साह सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।