नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल द्वारा बी डी पांडे अस्पताल का मुख्य गेट खोलने की मांग के जबाव में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के बी जोशी द्वारा दिये गए जबाव से संस्था सन्तुष्ट नहीं है । इस जबाव में कहा गया है कि यदि कोई बुजुर्ग या गम्भीर रोगी मुख्य गेट से अस्पताल में फोन करेगा तो उसके लिये दरवाजा खोल दिया जाएगा ।
जनहित संस्था ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के इस जबाव को हास्यास्पद बताया है । संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि अपने जबाव में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने जो फोन नम्बर दिया है वह खराब है । उन्होंने जानना चाहा है कि आखिर अस्पताल का मुख्य गेट सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने में क्या हर्ज है । संस्था का शिष्टमंडल इस मामले में वार्ता के लिये निदेशक स्वास्थ्य से मिलने गया । लेकिन वे देहरादून गई हुई थी । जिस कारण ज्ञापन कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हेमा जोशी को ज्ञापन रिसीव कराया गया । उन्होंने इस मसले पर संयुक्त निदेशक डॉ0 एल एम एस रावत से भी बात की ।
इस शिष्टमंडल में संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक साह,संरक्षक जगमोहन बिष्ट,बी एस बिष्ट,प्रमोद सहदेव,देव सिंह, नजाकत अली,प्रदीप साह,पान सिंह रौतेला,मदन लाल साह,नासिर खान,विजय साह,मुर्तजा,भुवन कुमार सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे ।