नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने  बलियानाले में भूस्खलन को रोकने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।
 मामले की सुनवाई करते हुए  मुख्य मुख्य  न्यायधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए याचिकाकर्ता से कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है तो वे फिर से प्रार्थनापत्र के माध्यम से कोर्ट को अवगत करा सकते हैं। आज सुनवाई पर  राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सरकार ने इसके ट्रीटमेंट के लिए टेंडर निकालकर कार्य प्रारंभ कर दिया है और कार्य प्रगति पर है। सरकार के इस कथन पर कोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दी।
    मामले के अनुसार  नैनीताल निवासी अधिवक्ता सैय्यद नदीम मून ने 2018 में उच्च न्यायालय में जनहित दायर कर कहा था कि नैनीताल के आधार कहे जाने वाले बलियानाले में हो रहे भूस्खलन से नैनीताल व इसके आसपास रह रहे लोगों को बड़ा खतरा हो सकता है। नैनीताल के अस्तित्व और लोगों को बचाने के लिए इसमे हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किया जाय। ताकि क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोका जा सके।
याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि 2018 से इस पर शाशन व कार्यदायी संस्था ने  स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान नहीं दिया। वर्षात के समय यहां पर निवास कर रहे लोगों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाता रहा है। 2018 में उनके द्वारा इसे बचाने के लिए जनहित याचिका दायर की गई परन्तु    सरकारों ने कोर्ट के आदेशों पर केवल सर्वे ही किया और काम नहीं हुआ ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page