नैनीताल । जनहित संस्था नैनीताल के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने मल्लीताल गोलघर के सामने शौचालय निर्माण के सम्बंध में जिलाधिकारी नैनीताल के एक साल पूर्व के आदेश का नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पालन न करने पर दुःख व्यक्त किया है । सुरेन्द्र चौधरी ने इस सम्बंध में पुनः नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है ।
ज्ञापन में सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि जिलाधिकारी नैनीताल ने अपने पत्र संख्या बी92/23/ स्थानीय निवासी / 2021 24 मार्च 2021जो कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रेषित है,में गोलघर के सामने शौचालय निर्माण हेतु जगह तय करने को कहा था । जबकि जनता की मांग पर जनहित संस्था, नैनीताल के द्वारा बार-बार निवेदन करने के पश्चात भी इस सम्बन्ध में पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जो कि बहुत ही दुख का विषय है । इसके अलावा प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा, शौचालय के सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश हैं, परन्तु यहां पर एक शौचालय के निर्माण के लिये आपसे बार-बार निवेदन किया जा रहा है और इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के भी विभाग नगर पालिका को निर्देश जारी हैं। सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से पिछाड़ी बाजार तक शौचालय न होने से बुजुर्गों,महिलाओं सहित जन सामान्य को भारी असुविधा होती है । जबकि पूर्व में गोलघर के सामने शौचालय था जिसे पालिका ने कुछ साल पहले तोड़ दिया ।