नैनीताल ।  गुरुवार को तहसील धारी के ग्राम सुन्दरखाल में जेसीबी से अवैध खनन करते पकड़ी गई जे सी बी को सील कर 2 लाख रुपये अर्थदण्ड की संस्तुति जिलाधिकारी को की गई है ।

अवैध खनन  की सूचना एवं शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी द्वारा तहसीलदार धारी को तत्काल औचक निरीक्षण कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार धारी द्वारा जेसीबी को सीज करते हुए जेसीबी मालिक मुहम्मद नाजिम निवासी वार्ड न० 6, ब्लॉक रोड भीमताल जिनके द्वारा बिना अनुमति ग्राम सुन्दरखाल के तोक श्रीचंद टापू, तहसील धारी में सुधा गर्ग पत्नी अनिल गर्ग निवासी गाजियाबाद उ०प्र० की क्रयशुदा नाप भूमि में अवैध उत्खनन कर भू कटान होना पाया गया। जे०सी०बी० मशीन की बरामदगी कर सीजर उपरांत थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को विधिवत् सुपुर्दगी करायी जा रही है।

ALSO READ:  क्वैराला पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह ऐड़ी का निधन ।

इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी ने बताया कि उक्त भू स्वामी एवं जेसीबी वाहन स्वामी द्वारा बिना अनुमति जेसीबी मशीन उत्खनन कार्य / समतलीकरण हेतु प्रयोग में लायी जा रही थी। उत्तराखण्ड खनिज (अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण का निवारण) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2024 के नियम 14 के उप नियम 2 के कमांक 7 में बिना अनुमति जे०सी०बी० मशीन प्रयोग करने की दशा में रू० दो लाख का अर्थदण्ड आरोपित किये जाने का प्रावधान निहित है उक्त के क्रम में बिना अनुमति जेसीबी मशीन प्रयोग करने के एवज में उक्त दोषियों पर दो लाख रूपये के अर्थदण्ड आरोपण की संस्तुति जिलाधिकारी को की गई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page